Wednesday, November 13, 2024
जौनपुर

मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को दस लाख रुपये की सहायता चेक का वितरण

Top Banner
असिस्टेंट कमिश्नर (ए) वाणिज्य कर (संतोष कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि आयुक्त वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में मुख्यमंत्री व्यापारी दुघर्टना बीमा योजना के अन्तर्गत रू० दस लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसके क्रम मे 21 दिसम्बर 2023 को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर श्री साईं तेजा सीलम द्वारा श्रीमती पूनम सिह पत्नी स्व० श्री शिवराम सिह फर्म सर्वश्री शिवी इण्टरप्राईजेज जौनपुर को राशि रू0 दस लाख का चेक प्रदान किया गया।
         इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार कैथल उपायुक्त राज्य कर अशोक कुमार सिंह, उपायुक्त राज्य कर संतोष कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त ए राज्य कर जौनपुर एव केतन गाँधी सहायक आयुक्त राज्य कर जौनपुर एव व्यापार मंडल के पदाधिकारी एव अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।