Sunday, April 27, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

District Women Patanjali Yoga Committee organized a Havan program

Top Banner

प्रतापगढ़

जिला महिला पतंजलि योग समिति प्रतापगढ़ द्वारा रामनवमी के अवसर पर मीरा भवन स्थित माँ चंद्रिका धाम में स्वास्थ्य समृद्धि, संस्कारवान, आध्यात्मिक भारत का निर्माण के लिए हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला पतंजलि प्रभारी श्रीमती वंदना मिश्रा जी और पतंजलि की मीडिया प्रभारी श्रीमती शालिनी जायसवाल जी ने किया। इस अवसर पर पतंजलि की संवाद प्रभारी श्रीमती नीलम श्रीवास्तव जी, क्षेत्र संयोजिका श्रीमती जया सिंह ,दीप्ति पांडे,मीना सिंह ,साधना सिंह, रुचि ममता, प्रिया, सिमरन ,ज्योति किरण दुबे ,रीमा पांडे, पुष्पांजलि मिश्रा, अनीता पांडे ,ललिता सरोज ,आदि उपस्थित रही।