Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेश

मानवता के पर्याय डॉ अम्बेडकर: डॉ फूलकली

Top Banner

अमेठी

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई,जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या/जिला आयुक्त गाइड डॉ फूलकली गुप्ता ने किया, समारोह का प्रारम्भ अम्बेडकर जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर रोली टीका करके किया गया, समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएंँ शामिल रहीं, निबंध में नन्दनी,लक्ष्मी, ख़ुशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं, साथ ही अम्बेडकर जी के जीवन चरित और कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ फूलकली ने कहा कि संविधान निर्माता अम्बेडकर जी ने सामाजिक न्याय और समता को स्थापित करने हेतु अपनी सामर्थ्य लगा दिया और उनके रहते ही उसके परिणाम दिखने लगे थे, उनके विचार हर काल एवं परिस्थिति में प्रासंगिक रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ ऋचा देवी, रुचिका सिंह,अनीता यादव, डॉ रूबी सिंह, डॉ यशस्विनी भट्ट, मोहित मिश्र, सुरेश,प्रियांशु, राजेन्द्र, रामबहादुर सहित अनेकों अभिभावकों और सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

REPORT – SALMAN KHAN