Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Duty of the uniform: Traffic police are stationed at the intersections amidst the scorching heat and heatwave

Top Banner

वर्दी का फर्ज:भीषण गर्मी और लू के बीच चौराहों पर डटे है ट्रैफिक पुलिस

प्रतापगढ़
सूरज की तपिश अब सुबह से हर किसी को झुलसाने लगी है। दोपहर होने तक तो ये भीषण गर्मी आग के शोलों से कम नहीं है। आग उगलती गर्मी में अगर सड़क पर कोई अपनी ड्यूटी निभाता नजर आता है, तो वह हैं ट्रैफिक पुलिस। मंगलवार को गर्मी अधिक थी, हर कोई धूप से बचने की जुगत में था, इस गर्मी में अगर कोई चौराहे पर दिखा तो वह ट्रैफिक पुलिस भगवा चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा न हो इसलिए कड़ी धूप में टीपी दीन दयाल चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक को निकलवा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। बिजी सड़कों और वीवीआइपी मूवमेंट के बीच धूप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर खड़े होकर ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस की वजह से सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

 

ट्रैफिक पुलिस कर्मियो के बोल

हमारा दायित्व है कि हम चौराहे पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ईमानदारी से ड्यूटी करें ताकि लोगों को किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े। – दीन दयाल (ट्रैफिक पुलिस)

शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए हमें ईमानदारी से दायित्वों को अंजाम देना होगा। दिक्कतें कहां नहीं हैं। भीषण गर्मी को झेलना होगा। – मनोज कुमार मिश्रा,PRD

REPORT – SALMAN KHAN