Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

Election of Umravishya Samaj Sabha on 15th September, Roshanlal and Ramji were appointed as observers and Vishwanath, Ram Ajor and Shri Ram etc. were made election officers

Top Banner

जिला उमरवैश्य समाज सभा का चुनाव 15 सितंबर को

रोशनलाल, राम जी नियुक्त हुए पर्यवेक्षक व विश्वनाथ, राम अजोर, श्री राम आदि बने चुनाव अधिकारी

प्रतापगढ़

उमरवैश्य समाज सभा की एक आवश्यक बैठक चिलबिला उमरवैश्य धर्मशाला में जिला अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाज सभा का कार्यकाल समाप्त होने पर चुनाव कराने की सहमति बनी। सभी के सहमति से 15 सितंबर को चुनाव की तिथि निश्चित की गई। चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए चुनाव समिति बनाई गई। जिसमें रोशनलाल उमरवैश्य व रामजी उमरवैश्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी श्री राम जी उमरवैश्य, विश्वनाथ, राम अजोर, रामविलास, हनुमान प्रसाद, देवेंद्र कुमार एवं नारायण दास को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 25 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। सभी चौधरीगण के मिलान के बाद वोटर लिस्ट जारी की जाएगी एवं 15 सितंबर को जिला अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। बैठक में विश्वनाथ, राम जी, अध्यक्ष गुलाबचंद, महामंत्री शोभनाथ, कोषाध्यक्ष मदनलाल, जवाहरलाल, महादेव, कैलाश मैनेजर, देवेंद्र गुप्ता, हनुमान प्रसाद, अजय कुमार, रमेश, दीपक सभासद, रमेश दुर्गागंज, रामजी, नारायण दास, राम अजोर, रामविलास, पारस नाथ,बसंत लाल आदि समाज के पदाधिकारी एवं चौधरीगण उपस्थित रहे। संचालन शोभनाथ उमरवैश्य व आभार ज्ञापन मदनलाल उमरवैश्य द्वारा किया गया।