Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

बरसठी में 04 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

Top Banner
सुजानगंज विकास खंड के सभागार में बुधवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 336 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 59 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया। खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि आज इस मेले में जिनका चयन हुआ है उन्हें बधाई और जो आज सफल नही हो पाए हैं, वे आगे प्रयास करें तथा अन्य मेला में पहुंचकर पुनः प्रतिभाग करें।  जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।  सुजानगंज ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 06 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 59 अभ्यर्थियों का चयन किया। उन्होंने बताया कि 04 जनवरी को बरसठी ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
 इस अवसर पर प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय, अजीत कुमार समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।