जिले की पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ का क्रम जारी
गौराबादशाहपुर व थाना केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ दौरान गोली लगने से एक आरोपी घायल हुआ है। उसके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल, 1 देशी तमंचा, एक खोखा कारतुस. 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, चन्दन कुमार राय द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश आजमगढ से जौनपुर के तरफ आ रहे है। जो कोई संगीन वारदात करने वाले है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना केराकत पुलिस को सूचना दिया गया कि थोडी देर में रामजनम यादव प्र0नि0 केराकत मय पुलिस टीम के साथ केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास मिले तथा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग करने लगे।
थोड़ी देर बाद कुछ वाहनों की बीच से एक मो0सा0 पर 02 व्यक्ति हाइवे वाले रोड से आते दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया पुलिस टीम को अचानक सामने देखकर मो0सा0 सवार तेजी से मोड़कर पुनः नेशनल हाइवे से आजमगढ़ की तरफ भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया कि चौकी धरसंड मोड पर मोटरसाइकिल नेशनल हाइवे से बायें तरफ चौकी धरसंड गांव के रास्ते पर मुड़ गये तथा बदमाशों ने जान मारने की नियत से पुलिस पार्टी को लक्ष्य करके फायर किये कि 01 गोली थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के उपर से निकल गयी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया गया। जिसमें 01 बदमाश के दाहिने पैर में लगी। घायल व्यक्ति से नाम पुछा गया तो अपना नाम अयान अली उर्फ गठरा उर्फ अप्पा पुत्र अफसर अली निवासी वार्ड नं0 32 ईदगाह ग्वालटोली होसंगाबाद थाना कोतवाली जनपद होसंगाबाद म0प्र0 बताया गया। कुछ दुर पर UP 62 AR 1075 हीरो HF डिलक्स काले रंग की मो0सा0 मिला। पुलिस द्वारा काम्बिग के बाद दुसरे अभियुक्त को थोडे दुर से भागते हुए घेर कर पकड़ लिए जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सफीर हुसैन पुत्र इमरान हुसैन निवासी अचला देवी घाट सिपाह ईरानी मुहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर बताया।
घायल अभियुक्त अप्पा हुसैन उपरोक्त को दवा इलाज एवं डाक्टरी हेतु सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया। जहाँ पर इलाजरत है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।