Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Enjoy the view of Singapore at Ramlila Maidan

Top Banner

रामलीला मैदान में लीजिए सिंगापुर का नज़ारा

प्रतापगढ़

यदि आप अब तक सिंगापुर पहुंच कर वहां के नजारे का आनंद नहीं ले सके हैं तो कोई बात नहीं आप शहर के रामलीला मैदान में पहुंचे और लीजिए सिंगापुर के नजारे का आनंद लाइटिंग की चकाचौंध के बीच ।शहर के रामलीला मैदान में जुलाई से प्रारंभ सिंगापुर थीम पर आधारित ड्रीम लैंड मेला । यहां आयोजक की ओर से मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध कराए गए हैं तथा देसी विदेशी झूलों के साथ-साथ लाइटिंग और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तथा साथ ही बहुउपयोगी सामानों के खरीदारी का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। आयोजक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मेले का आनंद अपराह्न 3:00 बजे से 11:00 बजे तक परिवार के साथ लिया जा सकता है । शान्ति व सुरक्षा की विशेष व्यवस्था भी किया गया है ।

 

REPORT – SALMAN KHAN