Friday, November 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Eye protection is invaluable for lifeline- Pramod Tiwari, Deputy Leader of Opposition in Rajya Sabha presented the gift of Aryavart Eye Hospital in Lalganj

Top Banner

आँखों की सुरक्षा जीवनरेखा के लिये अमूल्य-प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने लालगंज में आर्यावर्त आई हास्पिटल की सौंपी सौगात

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के संगम चौराहे के समीप शनिवार को राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आर्यावर्त आई हास्पिटल का समारोहपूर्वक उदघाटन किया। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने अस्पताल में आयोजित किये गये निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की भी सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि आंख मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है। उन्होनें कहा कि भारतीय चिकित्सा क्षेत्र में आंख का इलाज दुनिया के देशों में सबसे सस्ता है। उन्होने कहा कि आंख की रोशनी सुरक्षित रहने पर ही विकास का प्रकाश जगमग हुआ करता है। उन्होनें अस्पताल प्रबंधन से गरीब तबके के लोगों की आंखों के उपचार में मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देने का आहवान किया। शिविर का संयोजन डा. धर्मेन्द्र सिंह ने किया। डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने आंखों से जुडी बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए बेहतर उपचार की तकनीकी पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर में अस्सी मरीजों की आंखों का परीक्षण हुआ। इनमें से दस को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह तथा संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी विशिष्ट अतिथि रहे। प्रारम्भ में हर्षित गुप्ता व दिनेश प्रताप सिंह ने शिविर के ध्येय पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता केवी सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डा. वकील अहमद, डा. नीरज शुक्ला, डा. अरूण द्विवेदी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, राजू पाण्डेय, अभिनव शुक्ला, अतुल शुक्ला, संतोष पाण्डेय, त्रिभु तिवारी, शास्त्री सौरभ, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।