Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

अयोध्या के किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च दिल्ली में चलराहे किसानों का सपोर्ट

Top Banner

 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा का बयान, केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाए, सी 2 प्लस 50 यानी खेती में लगी मजदूरी और पूंजी पर ब्याज के आधार पर फसलों का रेट तय हो, छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए व्यवस्था हो, किसानों को फ्री में बिजली मिले, गन्ना मूल्य का भी डिजिटल भुगतान हो, मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम की गारंटी हो, इसके अलावा किसानों की दर्जनों समस्याएं हैं जिनको सुलझाने को लेकर किसान आंदोलित है, ट्रैक्टर मार्च को लेकर अयोध्या पुलिस भी अलर्ट रही।