Sunday, December 22, 2024
भदोही

आमरण अनशन  कर ग्यारह सूत्रीय  मांग पत्र कर किया गया कार्यवाही कि मांग

Top Banner

कमलेश गुप्ता पुत्र श्याम नारायण गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत बनकट ज0 छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर ज़िला भदोही प्रार्थीलोग ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर ज़िला भदोही भारत के नागरिक होने के नाते  जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन के माध्यम से भारत संघ के माननीय राष्ट्रपति, मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मा0 राज्यपाल उत्तर प्रदेश तथा मुख्य विकास अधिकारी भदोही ग्राम पंचायत सचिव बनकट ज0 छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर ज़िला भदोही को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र कार्यवाही मांग किया गया है।

कमलेश गुप्ता जी, राजेश गुप्ता, होरीलाला गौतम, केलाश यादव ने राज्य सरकार से निम्नलिखित बिन्दु को प्रमुखता से उठाया है:-

  • यह कि ग्राम पंचायत बनकट ज0 छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर ज़िला भदोही खुली बैठक कराके जन शिकायतों समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर निवारण किया जाए.
  • यह कि ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर चकरोड, गड्ढा तालाब, ग्रामसभा में आने जाने का रास्ता, बारिश के पानी का  निकासी, नाली, शिक्षा, ग्राम पंचायत कार्यालय की व्यवस्था पुस्तकालय, खेल मैदान, इसमें से कई मुद्दे ऐसे हैं जिसका की मेरे पास हाई कोर्ट के आदेश है और अधिकारी अनुपालन कर आपके खतौनी नक्शा में भी चकरोट तालाब जिसको आपको बनवाने में कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए। यह सभी हमारे मूलभूत अधिकार है.
  • यह की हाईकोर्ट आदेश की पालना हो, हाईकोर्ट ने जन हित याचिका संख्या-50829/2011 युगंधरा ग्राम विकास एवं जन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनाँक 06-07-2017 के अनुपालना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति को आगामी पीढ़ी को बापू के योगदान को याद दिलाने के साथ ही साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम इसी तरह बाबा भीमराव अंबेडकर का भी मूर्ति का स्थापना किया जाए.
  • (4)  यह शासनादेश की अनुपालन संख्या-06/2017/2325/33-1-2017-1988/17- प्रेषक, राजीव कुमार, मुख्य सिचव, उत्तर प्रदेश शासन। सेवा में, समस्त जिलाधिकारी उ0प्र0, पंचायती राज अनुभाग-1 लखनऊ दिनाँक 01 दिसम्बर 2017 
  • विषय: प्रदेश के ग्राम पंचायतों में सचिव के रूप में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण के उपरान्त प्रतिस्थानी को चार्ज/अभिलेख हस्तांतरण के संबंध में। अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के उपरान्त भी यदि 10 दिनों के भीतर प्रतिस्थानी को चार्ज /अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो ऐसी स्थिति में नियमानुसार विधिक कार्यवाही अपने स्तर से नियम अनुसार कार्यवाही किया जाए।
  • यह कि अधिकांश जनसूचना अधिकारी सूचना नहीं देना चाहते हैं, आवेदन का समय और पैसे दोनों बर्बाद करते हैं, सूचना का अधिकार अधिनियम का खुले आम उल्लंघन करते हैं, संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सूचना मांगना एक मौलिक अधिकार है, आवेदक की स्वतंत्रता के साथ दुर्व्यवहार उत्पीड़न ना किया जाएl
  • (6)  यह कि राज्य सूचना आयोग लखनऊ के आदेश के बाद 4500/ सौ रूपया ग्राम निधि बनकट ज.छनौरा ज्ञानपुर जाम कराया गया है 2250 पेज की सूचना देने के लिए. कमलेश गुप्ता पुत्र श्याम नारायण गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा वेदपुर तहसील थाना ज्ञानपुर जिला भदोही उत्तर प्रदेश 221304 द्वारा ससमय पर पैसा जमा करने के बाद भी जिला पंचायत राज अधिकारी भदोही, ग्राम पंचायत सचिव ने कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराया. कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ तो आवेदक ने जिला उपभोक्ता आयोग भदोही में शिकायत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 35 के तहत सेवा में कमी का शिकायत दर्ज कराया गया वाह से भी आवेदक के पक्ष में आदेश आया. उसके बाद भी जन सूचना अधिकारी सूचना नहीं दे रहे हैं. इन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराया या फिर आवेदक को परमिशन दे FIR कराने के लिए.
  • (7)    यह कि ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर कार्यालय पर जनसूचना अधिकारी नाम पदनाम का बोर्ड लगाए और प्रथम अपील अधिकारी का पता मोबाइल नंबर का भी बोर्ड लगाये का आदेश दिया जाय
  • (8)    यह कि आपके आधीन कार्यरत राज्य सूचना आयुक्त नियमो के मुताबिक Rs. 250/- प्रति दिन के हिसाब से तथा अधिकतम Rs. 25000/- का जुर्माना लगाते हैं, पर जिला प्रशासन अर्थदण्ड आरोप अधिकार से वसूली नहीं करते हैं इससे राज्य सरकार को काफी नुकसान होता है और  RTI Act – 2005 का उल्लघंन है ।
  • (9)  यह कि   सूचनाधिकार कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के आदेशानुसार जिला स्तर पर सुरक्षा दिए जाने हेतु सभी राज्य और जिले के जिलाधिकारी महोदय/पुलिस अधीक्षक महोदय को सचेत कर सूचनाधिकार कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दिलाई जाए।
  • (10)  यह कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जो भी ग्राम सभा को निधि पैसा मिलता है उसका दुरुपयोग पाए जाने पर ग्राम प्रधान सदस्य और ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाए।
  • (11)  यह की ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर में किसानों के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था की जाए यह हमारा मूलभूत अधिकार है.
  • इस ज्ञापन का समर्थन ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा ब्लॉक ज्ञानपुर व भारत का नागरिक होने के NGO समाज सेवक का समर्थन प्रतिवद्धता जताई की वह भी अपने स्तर से राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को पत्र / ई-मेल लिख कर इस ज्ञापन के विषय में अपना विचार प्रेषित करेंगे।