Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

दो बेटों के गम में पिता ने खुदको मारी गोली

Top Banner
  • *वाराणसी:* भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर इलाके में रहने वाले व्यापारी अनिल कुमार मल्होत्रा उर्फ आनंद मल्होत्रा ने (65) ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी।
    परिजनों के अनुसार, दो बेटों की मौत के बाद अनिल अवसाद ग्रस्त रहते थे। सूचना पाकर भेलूपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग के मूल निवासी व्यापारी अनिल कुमार मल्होत्रा गत 20 साल से सुदामापुर में तीन मंजिला घर बनवाकर रहते थे। चौक क्षेत्र में उनका व्यावसायिक कांप्लेक्स है और घर में भी किरायेदार रहते हैं।
    परिजनों ने बताया कि अनिल कुमार मल्होत्रा के दो बेटे थे। बड़ा बेटा विक्की और छोटा बेटा विक्रम था। बड़े बेटे की मौत बहुत पहले हो गई थी। विक्रम की मौत दो महीने पहले बीमारी की वजह से हो गई थी। नैना देवी ने बताया कि विक्रम की मौत के बाद से उनके पति काफी सदमे में रह रहे थे। सुबह सोकर उठे और चाय पी। इसके बाद अपने कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वह और उनकी बहू ऋतु मल्होत्रा भागकर कमरे में पहुंची तो अनिल खून से लथपथ पड़े हुए थे। अनिल की मौत के बाद उनकी पत्नी नैना, बहू ऋतु और पोती भारती रो-रोकर बेहाल थी।
    इस संबंध में भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि व्यापारी अपने बेटे की मौत के बाद अवसादग्रस्त हो गए थे। उसी वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। फॉरेंसिक टीम ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया।