Tuesday, January 14, 2025
अपराधजौनपुर

बेख़ौफ़ दबंगो ने की युवक पर फायरिंग

Top Banner

जौनपुर सरायख्वाजा थाना के फरीदाबाद पेट्रोल पंप क़रीब सोमवार शाम लगभग 03 बजे मोटर साइकिल पर सवार दबंगो ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर घायल कर मौके से फरार होगये पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रामजी सोनकर का पुत्र सोनू सोनकर उम्र लग भग 32वर्ष अपने घर के पास बैठा था तभी कुछ अनजान युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और सोनू सोनकर पर फायरिंग करने लगे उनसे बचते बचाते वो अपने घर की तरफ भागा तब तक सोनू सोनकर के दोनों पैरो में गोली लग गई थी , शोरगुल सुनकर आस पास के लोग जमा होने लगे इनको देख कर बाइक सवार मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयीं है।