Thursday, November 21, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Flowers were given to those who did not follow traffic rules

Top Banner

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को दिया फूल

प्रतापगढ़
सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा ट्रैफिक विभाग की ओर से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के समक्ष गांधीगिरी का उदाहरण पेश किया गया। यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका गया, पर बजाय जुर्माना काटने के उन्हें गुलाब फूल और सड़क सुरक्षा के जागरूकता पर्चे दिए। साथ ही हाथ जोड़कर ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने की अपील की मुख्य आरक्षी टीपी प्रदीप सिंह ने कहा कि सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कर लोग सच्चे नागरिक का उत्तरदायित्व निभाएं। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी तो आएगी ही, साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी। उन्होंने लोगों से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, हेलमेट का अनिवार्य इस्तेमाल करने, कार की सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करने, ट्रिपलिंग न करने, रैश राइडिंग न करने आदि की अपील की। प्रभारी यातायात ने कहा कि पहले नियमों के अनुपालन की अपील की जा रही है, पर इसके बाद भी नहीं चेतने पर जुर्माना वसूला जाएगा। मौके पर प्रभारी यातायात संतोष शुक्ला, ट्रैफिक,मुख्य आरक्षी टीपी प्रदीप सिंह,टीपी प्रभात पांडेय,सौरभ पांडेय,पंकज सिंह,आशीष सिंह अन्य जवान व सामाजिक लोग भी मौजूद रहे।