For the sake of development, will the city develop only by demolishing the houses of daily wage earners living there for years?
विकास के लिए क्या वर्षों से रह रहे दैनिक मजदूर का घर तोड़ने पर ही सहर का विकास होगा ? दिनांक 13-11-2024 को आवेदक द्वारा कलेक्टर कार्यालय में यह है आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि आपके संबंधित कार्यालय द्वारा पत्र प्रेषित किया गया था तो कृपया सरगुजा संभाग क्षेत्र अंतर्गत भू- भाग नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में मेरे द्वारा वर्षों से दुकान मकान बनाकर जीवन यापन कर रहा हूं जो की भू राजस्व क्रमांक 20 2408330100009 /अ19 (3 )2023- 24 जिला स्वास्थ्य विभाग प्रति छत्तीसगढ़ शासन को ग्राम पंचायत चैनपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 3/1 रखवा 1. 429 हेक्टेयर में से रकवा 065 हेक्टेयर खाली भूमि होना गलत प्रस्तुत किया गया जबकि आवेदक का वर्तमान मे दुकान मकान वर्षों से काबिज होना बताया। जांच प्रतिवेदन के भू-भाग में संबंधित पदधारी व्यक्तियों का पद संवैधानिक है या असंवैधानिक है प्रमाणित प्रति व अपने पद का संविधानिक होने की अधिसूचना दी जाए इसके बाद हमको बेदखल करने का आदेश पारित किया जाए या उक्त आदेश को निरस्त किया जाए क्योंकि हमारा क्षेत्र उक्त भू -भाग में छत्तीसगढ़ संघ राज्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग के अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत आता है अधिसूचना क्रमांक उक्त क्षेत्र में छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 क्षेत्र में लागू नहीं होता यदि लागू है तो लागू होने अधिसूचना की संविधानिक प्रमाणित प्रति दिया जाए क्योंकि हम इस मूल क्षेत्र के निवासी हैं इसलिए पहले अपने पद कार्य कार्यालय संगठन के संविधानिक होने की अधिसूचना का अवलोकन कराया जाए इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाए आवेदक द्वारा दिनांक 30-12-2024 वीडियो वॉइस कॉलिंग करके पत्रकार को बुलाया की हम लोगों का बनाया घर तोड़ा जा रहा है जहां हम वर्षों से काबिज है स्थल पर पहुंचकर यह देखा की दिनांक 30 -12-24 कुछ लोगों द्वारा उनके प्रधिकार को लेकर चर्चा की जा रही थी जो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है अब देखना यह है कि जो क्षेत्र के मूल निवासी होना बताया गया है सोशल मीडिया मे उन्होंने यह भी जिक्र किया कि जो हमारे राज्य के प्रशासक है हमारे क्षेत्र के प्रशासक माननीय राज्यपाल महोदय को भी लेटर दिया गया है जैसा उनका आदेश होगा वैसा किया जाएगा सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में इन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है ?