Monday, December 23, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

कोई भी वादा उससे निभाया नहीं गया
दुनिया से फिर भी अपना भरोसा नहीं गया

मायूस और भी हैं ज़माने में दोस्तो
छीना अकेले तुमसे ही मौक़ा नहीं गया

होती सुलह की बात भी कैसे बताइए
अपना ग़ुरूर दोनों से छोड़ा नहीं गया

सारे जहां की दौलतें देने के बाद भी
माता-पिता का क़र्ज़ चुकाया नहीं गया

यूँ तो चले गये हैं बहुत दूर हाँ मगर
दिल पर है अब भी आपका क़ब्ज़ा,नहीं गया

तन्हा लिखा है हर किसी का आख़िरी सफ़र
है कौन जो जहान से तन्हा नहीं गया