Monday, December 23, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

जिसे सुकून का लम्हा कभी नसीब न हो
कोई जहान में ऐसा कभी ग़रीब न हो

बहुत ज़रूरी है हम ख़ुद में झाँक कर देखें
कोई भी दिल से हमारे अगर क़रीब न हो

दुआएँ माँगता रहता हूँ रब से शामों-सहर
मेरी तरह कोई दुनिया में बदनसीब न हो

वो आदमी भी कोई आदमी है दुनिया में
कोई रक़ीब न जिसका कोई हबीब ने हो

दुआएँ औरों के मरने की माँगने वालो
तुम्हारे सर पे भी रक्खा कहीं सलीब न हो

निकल पड़े हैं सफ़र पर मगर है डर हीरा
रह ए वफ़ा में कोई हादसा अजीब न हो