Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशउन्नाव

प्रेमिका ने खोला घर का दरवाजा, लटका मिला प्रेमी का शव,पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Top Banner

उन्नाव
उन्नाव में प्रेमिका के घर में ही प्रेमी युवक का सब फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पीछे वाले दरवाजे से गया था प्रेमिका से दरवाजा खोलने की जिद कर रहा था इसके बाद प्रेमिका ने अपने पिता को बुलाने गई इस दौरान उसने अंदर जाकर फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पोस्टमार्टम में पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।…बता दें कि उन्नाव जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्शीखेड़ा गांव में प्रेमिका के घर में प्रेमी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में धन्नी के सहारे फासी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्शीखेड़ा निवासी राम प्रसाद का 22 वर्षिय बेटा दीपक का शव पड़ोस की एक किशोरी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला है।जिसकी सूचना किशोरी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमे किशोरी ने बताया की पिता खेत पर काम करने गए हुए थे। मां की मौत 2 वर्ष पहले हो गई थी। घर में अकेला देखकर युवक घर में पीछे से घुस आया और कमरे का दरवाजा खोलने की जिद करते हुए फासी लगाने की धमकी देने लगा। जिसपर किशोरी पिता को बुलाने खेत चली गई। वापस आकर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। मृतक युवक दो भाई व तीन बहने है। जिसमें छोटा भाई रौनक 12 वर्ष, बहन नेहा 17, पूजा 15, पूनम 13 सभी अविवाहित हैं। इस संबंध में कोतवाल राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के घर के पीछे खुले कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटका मिला है। पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

मृतक युवक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप।

मृतक के पिता रामप्रसाद व सभी बहने बुआ कुशमा के यहां फखरुद्दीन मऊ गांव बृहस्पतिवार को मेला देखने के लिए गई थी। मृतक युवक घर पर अकेले ही था। मां फुल कुमारी वा गीता लुधियाना में रहकर काम करते हैं 15 दिन पहले ही पिता वापस आया हैं। मां लुधियाना में ही है। वहीं मृतक के पिता ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है इससे पहले भी इन लोगों से हमारा मुकदमा चल रहा है लड़की और लड़के के प्यार वाला मामला चल रहा है पहले से।

छेड़छाड़ में पहले मृतक जा चुका है जेल।

मृतक युवक 1 वर्ष पहले किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में 3 माह जेल में रह चुका है। अभी भी इनका मामला कोर्ट में चल रहा है पिता ने बताया है कि दोनों आपस में प्यार मोहब्बत करते थे उसके बाद से झगड़ा हुआ जिसका मुकदमा अभी तक चल रहा है,पिता बोले… आज मालूम नहीं पड़ा कैसे क्या हो गया पड़ोस के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है हमें लग रहा है कि फांसी लगाकर हत्या कर दी है।