Wednesday, March 26, 2025
चर्चित समाचार

पेटीएम पर सरकार की गिरी गाज

Top Banner

Paytm पर RBI के एक्शन के बाद लोगों में काफी कन्फ्यूजन हैं. लोगों के मन में कई सवाल हैं. लेकिन, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. RBI के फैसले का असर सिर्फ Paytm की बैंकिंग सर्विस पर होगा. पेटीएम नए बैंकिंग कस्टमर्स को जोड़ नहीं सकेगा. न ही 29 फरवरी के बाद Paytm बैंक खाते और वॉलेट में पैसों की जमा-निकासी हो सकेगी. जिन कस्टमर्स के पैसे Paytm बैंक खाते और वॉलेट में हैं, वो 29 फरवरी तक दूसरे बैंक खाते में अपने पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. UPI से पेमेंट होती रहेगी, उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा