सिटी हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ का स्वास्थ्य मंत्री जी के हाथो हुआ भव्य शुभारम्भ
मनीराम सोनी
एमसीबी /मनेन्द्रगढ़
वर्षो इंतजार के बाद अंततः सिटी हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ का संपन्न हुआ उद्घाटन सामारोह। ज्ञात हो कि आमाखेरवा रोड में विगत कई वर्षो से निर्माणाधीन हॉस्पिटल का अंततः आज उद्घाटन सामारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री छग शासन श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के हाथो किया गया। ज्ञात हो कि सिटी हॉस्पिटल सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल के साथ साथ समस्त प्रकार के सर्जरी हेतु संचालित किया जा रहा हैं। उक्त अस्पताल संचालित होने से मनेन्द्रगढ़ सहित आस पास के आम जनता को अब दूसरे शहर जाकर ईलाज कराने की आवश्यकता नही होगी। हॉस्पिटल के संचालक डॉ0 प्रसून टोप्पो ने कहा हैं कि सिटी हॉस्पिटल संचालित करने के केवल एक ही लक्ष्य हैं गरीबों का बेहतर से बेहतर ईलाज। डॉ0 टोप्पो जनरल सर्जन के साथ साथ लेप्रोस्कॉपीक सर्जन भी हैं और उनका डॉक्टर बनने के बाद पहला सपना यह ही था कि वो अपने क्षेत्र में रहकर ही सेवा करें और यही कारण हैं की उन्होने कई कॉर्पोरेट हॉस्पिटल के ऑफर ठूकरा कर अपने जिले के स्वास्थ्य विभाग में ही कार्य करना पसंद किया। डॉ0 टोप्पो कोरिया जिले दूरस्थ विकासखण्ड सोनहत में कार्य किया तत्पश्चात् उन्होनें चिरिमिरी में अपनी सेवा दी और अंततः उन्होने जनकपुर ज्वाईन किया, जहां से उन्हें मनेन्द्रगढ़ बुला लिया गया। अपने इस छोटे से कार्यकाल में डॉ0 टोप्पो ने अंगिनत सर्जरी की हैं, जिसमें से सैकड़ो ऐसे सर्जरी शामिल हैं जिसका ऑपरेशन स्थानीय स्तर पर होना संभव नही था।
स्वास्थ्य सुविधाओं को और बढ़ाने एवं स्वंतत्ररूप से कार्य करने हेतु उन्होने शासकीय नौकरी से त्याग देकर स्वयं का हॉस्पिटल स्थापित करने का निर्णय लिया। ज्ञात को डॉ0 प्रसून टोप्पो का जन्म स्थल हमारे कोरिया जिले के छोटे से ग्रांव बचरा में ही हुआ हैं। यही से इनकी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी हुई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी श्याम जायसवाल सहित विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार केशरवानी, भाजपा जिला महामत्री विरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अलोक जायसवाल, सीएमओ सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ डॉ0 संजय सिंह सहित सैकडों की संख्या में आम जनता उपस्थित थे।