Friday, February 28, 2025
उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Hare Ram organized a special relief campaign

Top Banner

हरे राम ने विशेष राहत अ​भियान का ​किया आयोजन

प्रयागराज
हरे राम सेवा संस्थान और सीएमपी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में असहायों व जरूरतमंदों की सहायता के लिए लेबर चौराहा ,अल्लापुर ,प्रयागराज में विशेष राहत अभियान का आयोजन किया। बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए गए। असहायों को राहत समाग्री भी दी गई। अ​भियान का नेतृत्व संस्थान के मुख्य ट्रस्टी असिस्टेंट प्रोफेसर अनंत सिंह ने किया। प्रो. अनंत सिंह ने बताया कि हरे राम सेवा संस्थान का उद्देश्य संकट की घड़ी में जरूरतमंदो को राहत पहुंचाना है। संस्था ने कचहरी रोड,प्रयागराज में राहत सामग्री का वितरण किया। यह संस्था हमेशा समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पीड़ित तक आवश्यक सामग्री पहुंचे। आगामी दिनों में राहत कार्यों का विस्तार किया जाएगा। कहा कि संस्था के सैकड़ों स्वयंसेवक लगातार जरूरतमंदों के लिए सहयोग का कार्य कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य में सीएमपी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अनिल पं​डित, छात्र मितेश यादव, अवनीश कुमार, अनुराग मौर्य, सचिन राय,दीपकयादव,हर्ष,अमित,अजय,राहुल,अजीत,समीर आदि मौजूद रहे।

15:43