Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

हार्ट रोगी अधिक पानी पिए

Top Banner

*जौनपुर।* हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि गर्मी में हार्ट के मरीज वे मरीज जिनका ब्लड प्रेषर हाई हो, ष्षूगर के रोगी हो, तम्बाकू खाते हो अथवा उनके परिवार में अन्य लोग भी हार्ट के पेषन्ट हो वे नियंत्रित मात्रा में पानी का सेवन करे, नमक का कम प्रयोग कर, हो सके तो सेधा नमक का इस्तेमाल करें। तेल और घी में तला भुना खाने से परहेज करें। सब्जी और सलाद का अधिक प्रयोग करें।
उन्होने बताया कि यदि अचानक दिल का दौरा पड़ता है या सीने में दर्द हो वे तो आधी गोली डिस्प्रिन का ले और तत्काल अस्पताल पहुंचकर इलाज कराये। वे रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चैराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःषुल्क हृदय रोग के जांच षिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने बताया कि चीनी, वसा और नमक अधिक मात्रा वाले खाद्य पदार्थ नहीं लेना चाहिए। वसायुक्त खाद्य पदार्थो से कोलेस्ट्राल के स्तर में वृद्धि होती है। जिससे धमनियों में रूकावट हो सकती है। पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन करे। षिविर में डा0 नीरज प्रकाष सिंह ने कुल 98 लोग देखे और परामर्ष दिया गया। हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने षिविर में ओपेन हार्ट सर्जरी से जुड़े पुराने केस जिन्होने आपरेषन करा रखा था उन्हे देखा, जिन्होने मेडिकल कालेज कानपुर से आपरेषन कराया था।
इस अवसर पर निःषुल्क इसीजी, आवष्यक खून की जांच, उपलब्ध दवायें वितरित की गयी। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह षिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।