राबड़ी आवास के बाहर लालू के करीबी सुरेंद्र यादव का भारी विरोध
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव का राबड़ी आवास के बाहर भारी विरोध हुआ है। आरजेडी की तरफ से सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से लोकसभा का टिकट दिए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
दरअसल, आरजेडी ने जहानाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और विधायक सुरेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है हालांकि उनकी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद ने सुरेंद्र यादव को पार्टी का सिंबल सौंप दिया है। लालू के इस फैसले से जिले के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
राबड़ी आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने लालू- राबड़ी जिंदाबाद के नारे तो लगाए लेकिन साथ ही साथ ये भी नारेबाजी की कि ‘किस बात की मजबूरी है.. लोकल बहुत जरूरी है’ कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी से स्पष्ट है कि जहानाबाद में किसी बाहरी को टिकट देने से उनमें भारी नाराजगी है और वे किसी स्थानीय नेता को ही जहानाबाद सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं।
जहानाबाद से आए कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछले चार लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद सुरेंद्र यादव को टिकट देते आ रहे हैं लेकिन वे बार-बार चुनाव हार जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि जहानाबाद के स्थाई किसी भी नेता को चाहे लालू प्रसाद लोकसभा का टिकट दे दें लेकिन सुरेंद्र यादव को हारने के लिए टिकट नहीं दें।