Thursday, February 20, 2025
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

दुर्घटना से रखनी है दूरी… तो हेलमेट है सबसे जरूरी – ब्रह्मा शंकर दुबे

Top Banner

प्रतापगढ़
यातायात माह के परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के कुशल नेतृत्व में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय विद्यासागर मिश्र के कुशल निर्देशन में आम जनमानस को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा रोड एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन से अस्पताल पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही शासन द्वारा निर्गत गुड सेमीटेरियन (नेक इंसान) के बारे में भी बताया गया तथा शाम के वक्त मादक द्रव्यों का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रेथइनलाइजर के द्वारा चेकिंग भी किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 238 वाहनों का “ई चालान” किया गया शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया इस मौके पर प्रभारी यातायात जनपद प्रतापगढ़  ब्रह्मा शंकर दुबे, होमगार्ड के कर्मचारी गण मौजूद रहे।