Thursday, November 21, 2024
जौनपुर

भारत रत्न अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर महिला बास्केटबाल एवं हैण्डबाल का शुभारंभ

Top Banner
 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर, 2023 से 27 दिसम्बर, 2023 तक प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबाल एवं हैण्डबाल का बृहद आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में किया गया।  प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेल मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित किया। प्रतियोगिता में 18 मण्डल की महिला हैण्डबाल व 14 मंडल की बास्केटबॉल खिलाड़ियों  ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों को वाराणसी मंडल की कप्तान प्रतिभा सिंह ने प्रतियोगिता की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में  अयोध्या मण्डल से आराधना त्रिपाठी गोरखपुर मंडल से समृद्धि अन्तर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता लीग कम नाक आऊट आधार पर आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में नव-निर्मित बास्केटबाल कोर्ट व हैण्डबाल कोर्ट पर अयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री गिरीशचन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 के कर-कमलों द्वारा 25 दिसम्बर 2023 को किया गया।  बास्केटबाल प्रतियोगिता का सफल संचालन जिला बास्केटबाल संघ, जौनपुर की देखरेख में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक वैभव सिंह, राष्ट्रीय निर्णायक दिलीप कुमार, विभोर भृगुवंशी, मुकेश पाण्डेय, सोनेन्द्र श्रोवतिया एवं राज्य स्तर के धनन्जय सिंह, कुलदीप यादव व सैफ खान द्वारा किया जायेगा। महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का सफल संचालन जिला हैण्डबाल संघ, जौनपुर की देखरेख में योग्य निर्णायक सन्दीप राय, प्रेमप्रकाश सिंह, पंकज यादव,  यादव, आकाश गुप्ता व संजय सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ व अंतर्राष्ट्रीय हैण्डबाल संघ के द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर आयोजित हो रही है। बास्केटबॉल में वाराणसी व अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 32 _00 विजेता हुईं, दूसरा मैच बरेली व बांदा मंडल के मध्य खेला गया जिसमें बरेली 28 _ 0 से विजेता हुई तीसरा मैच आजमगढ़ और आगरा के मध्य खेला गया आगरा 20  _ 7 से विजेता चौथा मैच आगरा मुरादाबाद के मध्य खेला गया आगरा 34 _ 27 से विजेता हुई। हैंडबॉल में पहला मैच मेरठ एवम आगरा के मध्य हुआ मेरठ 09_2 से विजेता हुई दूसरा मैच सहारनपुर कानपुर के मध्य खेला गया सहारनपुर कानपुर से 6 _ 5 से विजेता हुई  तीसरा मैच अयोध्या बरेली के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या 13_0 से विजेता हुई चौथा  मैच बस्ती मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती 10 _6से विजेता हुई पांचवा मैच प्रयागराज और सहारनपुर के मध्य बहुत ही कांटे का हुआ जिसका परिणाम बराबरी पर छूटा। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी ने दी है।