Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

International Gaurav Ratna Award- Educationist Dr. Dhanraj will be honored from 2024

Top Banner

“अन्तर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड— 2024” से शिक्षाविद् डॉ. धनराज होंगे सम्मानित

मनीराम सोनी छत्तीसगढ़, एमसीबी

शिक्षा के क्षेत्र मे सामाजिक समानता एवं शैक्षिक विकास हेतु 2012 से कार्यरत 300 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड विजेता और 20 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद् एवं नेक्स्टजन इण्डिया एजूकेशनल डवलपमेंट काउन्सिल नई दिल्ली के संस्थापक एवं महानिदेशक एड. डॉ. धनराज को महानगर इंदौर के होटल साउथ एवेन्यू सभागार में आगामी 28 जुलाई रविवार को वी.के. फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और भारतीय मानव समाज सेवक संस्था द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय गोरव रत्न अवार्ड-2024” सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित होने एवं अवार्ड चयन समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद् के रूप मे शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र मे विश्व स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने पर “अन्तर्राष्ट्रीय गोरव रत्न अवार्ड-2024” सम्मान हेतु चयन होने पर आयोजनकर्ता डॉ. विजय कुशवाह एवं सुश्री आकांक्षा सिंह द्वारा भारतीय मानव समाज सेवक संस्था की ओर से पत्र भेजकर आमंत्रित किया है ।
उक्त समारोह में देशभर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सभी वर्ग के समाजसेवकों एवं समाजसेविकाओं के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया जाएगा तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया जायेगा।
उक्त सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में मुंबई से जाने-माने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता श्री रजा मुराद जी, बहुचर्चित गायक संगीत सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी एवं मुख्य अतिथि की भूमिका में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद् एड. डॉ. धनराज उपस्थित होंगे और अतिविशिष्ट अतिथि की भूमिका में माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश सरकार डॉ. मोहन यादव जी सहित अन्य कई प्रतिष्ठित गणमान्य और जनप्रतिनिधियों का शामिल होना प्रस्तावित है।
वी.के. फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और भारतीय मानव समाज सेवक संस्था के संयोजक एवं फिल्म एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडुसर डॉ. विजय कुशवाह ने बताया की संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय गोरव रत्न अवार्ड का आयोजन किया जाता है जिसमे देश-दुनिया के समाजसेवी एवं समाजसेविकाओं के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था के पदाधिकारियों और अवार्ड चयन समिति के द्वारा चयनित कर सम्मान किया जाता है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस भव्य आयोजन मे देशभर से 85 से अधिक समाजसेवियों को फिल्म अभिनेता रजा मुराद, पद्मश्री अनूप जलोटा, शिक्षाविद एड. डॉ. धनराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समाजसेवियों को होटल साउथ एवेन्यू सभागार मे आगामी 28 जुलाई को होने वाले भव्य आयोजन मे अवार्ड पदक एवं मोमेंटों सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण NEWS HOUR सेटेलाइट टीवी चेनल सहित देशभर के विभिन्न टेलीविज़न और सोशल मीडिया चेनलों पर किया जाएगा, जिससे देशभर में किसी भी स्थान से देखा जा सकेगा।