Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

जसमीत कौर ने भारत के मशहूर गायक मीका सिंह संग मनाया अपना जन्मदिन

Top Banner

एम.सी.बी

मनेंद्रगढ़ पाव की मेहंदी चली बनने को सिंदूर बनने हमारी जसमीत भी चली कोहिनूर बनने को जसमीत ने बढ़ाया प्रदेश का मान आपका संघर्ष ही आपको सुधारेगा आपके जीवन के हर पलों को और निखरेगा इस बात को पूरी तरह सच किया है हमारे मनेंद्रगढ़ नगरी की शान मनेंद्रगढ़ की बेटी जसमीत कौर ने जसमीत ने मशहूर सिंगर मीका सिंह जी के साथ अपना जन्मदिन उनके निवास पर मनाया एवम आशीर्वाद लिया जसमीत ने अपनी एल्बम दिखाई जिसकी उन्होंने खूब सराहना की एवं जसमीत से मीका जी बोहोत प्रसन्न हुए ,और भविष्य में हर कार्य के लिए उज्जवल भविष्य कि कमना की । इस दौरान मीका जी ने जसमीत के कैरियर की विस्तार से चर्चा की ओर उन्हें संगीत के बारे में समझाया .
और कहा हमें इस चीज पर गर्व है कि आप पर इतनी प्रतिभा छुपी हुई है और इन प्रतिभाओं से आप हमारे पंजाबी समाज एवं अपने राज्य का नाम रोशन कर रही हैं जसमीत ने मीका जी को बताया कि जिस तरह समाज में ये चलन है की सिर्फ लड़के ही बाहर निकल कर आगे बढ़ सकते है , इन सब चीजों में आगे बढ़ कर नाम कर सकते उसके लिए मैंने कदम उठाया की एक छोटे से शहर की बेटी भी अपनी कला प्रतिभा से अपना नाम ऊंचे स्तर पर कर सकती है मीका जी ने जसमीत की इस बात से बोहोत खुश हुए एवम भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।