Friday, January 10, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

JCI submitted a memorandum in protest against the brutal murder of the journalist

Top Banner

पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जेसीआई ने सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया इकाई प्रतापगढ़ ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रट में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए साथ ही अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पत्रकारों ने पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है जेसीआई के पदाधिकारियों ने कहा कि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे मामला दर्ज करने के पहले उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. पत्रकार के साथ अपराधी घटना कारित करने वाले व्यक्तियों व अभियुक्त के खिलाफ तत्काल कार्रवाई, गिरफ्तारी सुनिश्चित हो किसी घटना में पत्रकार के मारे जाने व घायल होने जैसे मामले में पत्रकार व उनके परिवार की आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ज्ञापन सौपने में आशुतोष खरे,महफूज हसन, बृजेन्द्र सिंह,निर्भय सिंह,अनिल सिंह,सलमान खान,ओपी गुप्ता, रसीद अहमद,उदय राज,इरफान,अरशद,पंकज आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।