Journalist Unity Union took cognizance of the harassment case of journalist and complained to higher authorities
Report – Salman Khan
प्रतापगढ़। जनपद के संडवा चंद्रिका के अन्तर्गत उमरी गांव निवासी पत्रकार बलराम दूबे ने ग्राम सभा उमरी के कोटेदार रमाशंकर वर्मा द्वारा ग्रामीणों से KYC के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद कोटेदार ने पत्रकार बलराम दूबे के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत किया था। और मामले में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की साजिश कर रहा था। मामले की शिकायत पीड़ित पत्रकार बलराम दूबे ने जब पत्रकार एकता संघ इकाई प्रतापगढ़ की टीम से किया तो संघ के पदाधिकारीयों ने पत्रकार बलराम दूबे के ऊपर हो रहे फर्जी मामले को संज्ञान में लेकर प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष जतिन कुमार चतुर्वेदी प्रयागराज मण्डल संगठन मंत्री सतीश पांडेय जी एवम् जिला मीडिया प्रभारी सूरज कुमार शर्मा के द्वारा जिला अधिकारी संजीव रंजन एवम् एसपी डॉ अनिल कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत की गई। पत्रकार के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले को डीएम व एसपी ने संज्ञान में लिया और निष्पक्ष जांच कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।