Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

चलो किसानों दिल्ली देश का अन्न दाता रोड पर

Top Banner

एएनआई, नई दिल्ली। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं, जिसके चलते जीटी करनाल रोड पर ट्रैफिक जाम लग रहा है। रोड पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। रात होने की वजह से वाहने धीरे-धीरे चल रहे हैं।

दिल्ली में बॉर्डर को किया सील

आगामी 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन “दिल्ली चलो” की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। रविवार की सुबह से ही सिंघु पर भारी मात्रा में कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, सीमेंट व लोहे के बैरिकेड्स व अन्य सामान लाए गए।आठ से अधिक क्रेन व जेसीबी भी बॉर्डर पर मौजूद हैं। कई बड़े कंटेनर भी लाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर इन कंटेनर को बॉर्डर पर खड़े करने की भी तैयारी चल रही है।

पुलिस की तैयारी पूरी

जिले के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने तकरीबन तैयारी पूरी कर ली है। आलाधिकारियों के निर्देश पर बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं। कई तरह के सामान मंगवाएं गए हैं। बॉर्डर के आसपास दिल्ली की सीमा में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे भी सही कराए जा रहे हैं।
कई अतिरिक्त कैमरे भी दिल्ली पुलिस की ओर से लगाए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक ड्रोन से भी सीमा क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन के साथ ड्रोन चलाने वालों को भी बुलाया जा चुका है। कई लेयर में सीमेंट के बैरिकेड्स लगाने की तैयारी है। बॉर्डर के आसपास दिल्ली पुलिस मचान बनाने में जुटी है। तीन से अधिक तैयार मचान बनकर तैयार हो चुके हैं।
इन मचानों से पुलिस के जवान सीमा पर हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। सिंघु बॉर्डर पर 16 कंपनियां तैनात होंगी। जिसमें दिल्ली पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के 2500 से 3000 जवान तैनात रहेंगे। रविवार तक यहां करीब करीब एक सौ पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान पहुंच चुके हैं।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, हालात देखने के बाद ही आगे और जवान बॉर्डर पर बुलाए जा सकते हैं। सीमा क्षेत्र में यातायात पुलिस भी लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। चेकिंग के बाद ही सीमा के अंदर गाड़ियां आ रही है। इसके अलावा रोशनी के लिए अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था भी की गई है।