डॉक्टर रमेश चंद्र के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को लिखा पत्र
समाचार पत्र में प्रकाशित खबर, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर 9.30 बजे तक चिकित्सा अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं जांच/एक्स-रे बाहर से कराए जाने की सूचना थी, के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर कार्य में शिथिलता बरतने के लिए अधीक्षक शाहगंज को चेतावनी जारी किया गया तथा भविष्य में उपरोक्त की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ठंड के सीजन में 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक ओपीडी किए जाने का शासनादेश है। इसी प्रकार समाचार पत्र में प्रकाशित खबर, जिसमें लिखा गया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला पर 10.30 बजे तक कोई चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट को छोड़कर अन्य स्टाफ मौजूद नहीं था तथा यही स्थिति आए दिन रहती है, उपरोक्त खबर का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें पद मुक्त कर दिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला का समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य प्रभार तात्कालिक रूप से डॉक्टर राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया, इसी क्रम में 1 जनवरी 2024 को रात्रि 8.30 बजे खेतासराय में मारपीट में घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार/मेडिको लीगल कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर गए थे, जहां पर आकस्मिक सेवा हेतु कोई चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध नहीं था। चिकित्सा अधीक्षक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे, न ही अस्पताल में आकस्मिकता प्रबंधन की कोई व्यवस्था थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर स्वयं पहुंचकर शाहगंज से चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर पीड़ित का प्राथमिक उपचार/मेडिको लीगल करवाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद्र के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्र लिखा है।