Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

कई करोड़ की दारू पी गए दारू प्रेमी मात्र 10महीने में

Top Banner

*लखनऊ:* शराब पीने के मामले में गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, इस जनपद के शराब के शौकीनों ने दस माह में 16 सौ करोड़ रूपये की शराब पी गए है। शराब की अधिक बिक्री होने के कारण आबकारी आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग को दिया है.
जिला आबकारी विभाग ने पिछले 10 माह में करीब 1600 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, यानी कि गौतम बुद्ध नगर के लोगों ने महज 10 महीने में 1600 करोड रुपए की शराब पी है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 25% की वृद्धि हुई है और पूरे प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर सबसे ज्यादा शराब पीने वाला जिला बना है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में हमें 2324 करोड रुपए का टारगेट दिया गया था, अभी 10 माह में हमने करीब 1600 करोड रुपए के राजस्व को प्राप्त कर लिया है, अगर पिछले वर्ष के मुकाबले हम बात करें तो इस समय तक हम 25% की वृद्धि कर चुके हैं ।उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए आंकड़े तक पहुंच जाएंगे।
आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस दौरान जिले में पिछले 10 माह में एक करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है, जिससे करीब 500 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं पिछले 10 माह में एक करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है। अंग्रेजी शराब से करीब 700 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। अंग्रजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नम्बर पर रहा है। बियर से भी राजस्व की काफी प्राप्ति हुई है। पिछले 10 माह में बियर की करीब 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है। जिससे आबकारी विभाग को करीब 200 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।