Friday, December 27, 2024
चर्चित समाचार

प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या

Top Banner

जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर साथ में काम करने वाले प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। पारिवारिक विरोध के कारण प्रेमी युगल विवाह करने में असफल हुए तो दोनों ने जहरीला पदार्थ पी लिया। घटना में पहले प्रेमिका की मौत हुई फिर बीएचयू में भर्ती प्रेमी ने भी मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। छत्तीसगढ़ प्रांत की रहने वाली किशोरी व जिले के मछलीशहर कोटवा गांव के प्रदीप यादव (21) मड़ियाहूं के पास बेलवा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। दोनों में प्रेम संबंध हो गया। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो साथ जीने मरने की कसम खाते हुए दांपत्य बंधन में बंधना चाहते थे। दोनों के विवाह के लिए परिवार के लोग राजी नहीं हुए। परिवार के विरोध के चलते प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लेते हुए एक साथ विषाक्त पदार्थ सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें मड़ियाहूं सीएचसी ले जाया गया, वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की हालत गंभीर देखकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां से स्थिति नाजुक देख बीएचयू रेफर कर दिया गया। मंगलवार को प्रदीप यादव ने भी दम तोड़ दिया। ऐसे में दोनों के प्रेम कहानी का दुखःद अंत हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर घर पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इस बाबत भट्ठा के मालिक दीना सिंह ने बताया कि प्रेमी प्रदीप यादव की भी उपचार के दौरान बीएचयू में मौत हो गई।