भारतीय किसान संघ का सदस्यता अभियान
मानधाता
भारतीय किसान संघ (काशी प्रांत )प्रतापगढ़ के अंतर्गत सदर विकासखंड के (विक्रमपुर, कोट) के आदरणीय कुंवर राहुल सिंह जी को भारतीय किसान संघ का सदस्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री कुंवर साहब (काशी और गोरक्ष प्रांत) द्वारा सदस्यता ग्रहण कराई गई..साथ में प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मान सिंह गहरवार जिला प्रभारी प्रयागराज उपस्थित रहे….
साथ ही साथ प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत लक्ष्मणपुर विकासखंड के सरायआनादेव में पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एच यादव (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायआनादेव) को भारतीय किसान संघ की सदस्यता डॉ. मान सिंह गहरवार ,प्रांत प्रचार प्रमुख (काशी प्रांत) जिला प्रभारी प्रयागराज द्वारा कराई गई
भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 में कोटा (राजस्थान )में हुई थी.. भारतीय किसान संघ के संस्थापक राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी रहे…भारतीय किसान संघ की सदस्यता 3 वर्षो के लिए होती है..
भारतीय किसान संघ किसानों का, किसानों के लिए, किसानों द्वारा किसानों को जागृत ,प्रशिक्षित एवं संगठित कर उनकी खुशहाली से देश को खुशहाल बनाने के लिए परिवार भाव से चलने वाला गैर राजनीतिक संगठन है ! जो राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर , हर किसान हमारा नेता – ऐसा नैतिक नेतृत्व खड़ा कर, सामूहिक निर्णय से काम करने वाला एकमात्र देशव्यापी किसान संगठन है भारतीय किसान संघ का सदस्यता अभियान बहुत ही तेजी से चल रहा है ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता , युवा समाजसेवी पुनीत गुप्ता ने सदस्यता ग्रहण की, त्रिलोकी पुर पुरवा के अरविंद कुमार सिंह ने भारी संख्या मे लोगो को सदस्यता दिलाई, डाक्टर मान सिंह गहरवार , कमलेश सिंह लंबरदार और डाक्टर भारत लाल गुप्ता की टीम भारतीय किसान संघ के प्रचार-प्रसार और मजबूती के लिए बहुत तेजी से काम कर रही है, और ग्राम सभा स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया गया है ।