Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

मिलेट्स (श्री अन्न) रोड-शो कार्यक्रम

Top Banner
वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किए जाने के क्रम में कृषि विभाग द्वारा उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम चलाया जा रहा है। जनपद में इस कार्यकम के अन्तर्गत आम जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) की महत्ता से अवगत कराने एवं श्री अन्न के उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन आज दिन में पूर्वान्ह 11:00 बजे से किया गया। इस रोड शो रैली को जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ एवं चेयरमैन जिला सहकारी फेडरेशन श्री धनंजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रोड-शो रैली कृषि विभाग के प्रांगण पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर से प्रारम्भ होकर वाजिदपुर तिराहा-पुलिस लाईन-लाईन बाजार-मतापुर तिराहा से होते हुए अम्बेडकर तिराहा-कलेक्ट्री कचहरी-जोगियापुर -रोडवेज-जेसीज चौराहा से होते हुए कृषि भवन कैम्पस में सम्पन्न हुआ, जिसमे कृषि विभाग के अन्तर्गत कार्यरत जनपद के समस्त कर्मचारीगण सहित सम्मानित कृषक एवं आम जनमानस की सहभागिता रही।