Wednesday, February 26, 2025
चर्चित समाचार

Miss MCB modeling show is going to be held in the city under the aegis of Yaariyan Events

Top Banner

शहर मे होने जा रहा है यारियां इवेंट्स के तत्वाधान मे मिस एमसीबी मॉडलिंग शो

मनीराम सोनी छत्तीसगढ़

जिला/ मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के मनेन्द्रगढ़. शहर मे होने जा रहा है यारियां इवेंट्स के तत्वाधान मे मिस एमसीबी मॉडलिंग शो।.मनेन्द्रगढ़. जिसमे जिले की ढेर सारे बच्चों लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया है।और अभी भी एंट्री जारी है। कार्यक्रम के आयोजक् प्रफुल जैन ने जानकारी देकर बताया की कार्यक्रम आयोजित करने का मक़सद जिले मे फैशन और एक्टिंग को पसंद करने वालों के लिए एक स्टेज प्रदान करने का है। जिससे लोगों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर आ सके।। कार्यक्रम मे विनर चुनने के लिए पब्लिक वोट के आधार पर चुनाव होगा । कार्यकम 2 राउंड मे होने जा रहा है।कार्यक्रम 26 जनवरी को शाम 6 बजे से शुरु होगा।। जो की स्टेशन रोड स्थित पैराडाइज लॉन मे होना है।आयोजक ने जिले की जनता से कार्यक्रम मे शामिल होकर प्रतिभागियों के उत्साह्वर्धन की अपील की है ।

13:25