Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

शिवपत्ती देवी की श्रध्दांजलि सभा मे पहुंचे विधायक, नेता, पत्रकार

Top Banner

 

प्रतापगढ़

संवाददाता सुरेश यादव

यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव की माता जी शिवपत्ती देवी का 12 दिसंबर को निधन हो गया, 24 दिसंबर को उनके निवास स्थान ग्राम सभा नरिया ईशी पुर ढेकाही पर तेरही कार्यक्रम और श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर जिले के सम्मानित लोगो के साथ साथ नेता, विधायक, पत्रकार, अधिकारी और अधिवक्ता बंधु श्रध्दांजलि देने पहुचे, स्वर्गीय शिवपत्ती देवी के श्रध्दांजलि अर्पित करने रानीगंज विधान सभा के विधायक आर. के. वर्मा, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव (बबलू भईया) , कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव (मुन्ना ) , बाबा गंज एसबीआई के मैनेजर धीरेन्द्र प्रताप यादव, समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज विधानसभा के महासचिव प्रदीप यादव, समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव, राज कुमार यादव, समाजवादी पार्टी मंगरौरा ब्लाक अध्यक्ष राजन यादव, दैनिक अवधूत के संपादक डाक्टर अनूप पाण्डेय, डाक्टर बी पी यादव, एडवोकेट गिरजा शंकर यादव, एडवोकेट आर एन यादव, एडवोकेट कमलेश गौतम, एडवोकेट के के यादव, शिक्षक विकास यादव सहित भारी संख्या मे लोग पहुंचे!