Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

विधायक रागनी ने सरकार को घेरा इम्तेहान में पर्चा लीक होने के जुर्म में

Top Banner

 

*जौनपुर: मछलीशहर सपा विधायक रागनी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की तरफ़ से लीपापोती की जा रही है। जबकि पेपर पूर्व में ही मोबाइल पर वायरल होने के पुख्ता सबूत अभ्यर्थियों ने उपलब्ध कराए हैं। सीएम 50 लाख लोगों के परिजनों को मिला कर लगभग 2.50 करोड़ लोगों के जीवन और भविष्य का सवाल है. छात्रों ने विधायक को पत्र देकर बताया है कि धांधली हो रही है.*