Friday, December 27, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक सम्पन्न

Top Banner

प्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य एजेंडा निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित एवं संशोधित किये जाने पर चर्चा हुई तथा सभी पदाधिकारी एवं विधानसभा अध्यक्षों को अपने अपने विधानसभा में सेक्टर व बूथ प्रभारी के माध्यम से वोटर लिस्ट चेक करते हुए कटे हुए व नये नामों को वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित करवाने के लिए सूचित करें,तथा बैठक में ब्लाक एवं नगर अध्यक्षों की घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व संचालन जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, डा.शेरबहादुर यादव, सफात अहमद, नगर अध्यक्ष निसार अहमद, आरके भीम, डा.रामबहादुर पटेल, अहमद अली, रामधन यादव, उमंग यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष पाल, कामता पटेल, विजय मौर्या, प्रेमचंद्र बिंद, गोविन्द बिंद सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।