Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न

Top Banner

प्रतापगढ़
समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष पाल व संचालन जिला महासचिव विशाल मौर्या अंकुर ने किया। बैठक में मुख्य एजेंडा 39- लोकसभा इण्डिया गठबंधन के घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल जी को भारी बहुमत से जिताकर माननीय श्री अखिलेश यादव जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात् समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संगठन का विस्तार करते हुए मनोज कुमार जायसवाल, संजय यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, अजय प्रताप यादव, रामलाल पटेल, मो.वारिस, चन्द्र पाल बीडीसी, देवराज यादव, उत्तम सिंह, प्रदीप यादव, सुनील यादव, विनोद यादव, अरविन्द यादव को जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र सौंपा गया इस अवसर पर राजकुमार प्रजापति, रोहित विश्वकर्मा, सुनील पुष्पजीवी, रामसुंदर यादव, जितेन्द्र कुमार, सैफई सिद्दीकी, सुशील कुमार पाल, अमरजीत यादव, सागर पाल, रामखेलावन यादव, जयसिंह यादव, पप्पू यादव, प्रदीप कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।