Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

MP Dr Shivpal Singh Patel visited the place and met the people and assured them that the problem will be resolved soon

Top Banner

प्रतापगढ़

जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र का सांसद प्रतापगढ़ डॉ शिवपाल सिंह पटेल ने भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कार्यों के क्रियान्वयन हेतु स्थानों को चिंहित किया। उन्होंने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से भी रूबरू हुए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुआपुर, अकोडिया, बलापुर,नगियापुर,होला का पुरवा, जूड़ा पुर,नागापुर, छतौना,कुटिलिया, मांधाता सहित आदि गांवो के लोगों से रुबरु हुए। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय मखनपुर में निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक व अन्य टीचरों से बातचीत कर बच्चों को मिठाईयां खिलाकर हौसला बढ़ाया । इस दौरान जानकारी मिली कि विद्यालय में आनलाइन कनेक्शन हो चुका है किंतु बिजली के तार के चलते अभी तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है, जिस पर संसद ने संबंधित विभाग से बातचीत कर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह पटेल, बी एल वर्मा,नमन,अहमद अली, सुरेश यादव उदय सरोज
सहित आदि मौजूद रहे।