Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने की आत्महत्या

Top Banner

*आजमगढ़:* जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर कस्बा निवासी नगरपालिका गाजीपुर के ईओ ने रविवार की रात घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। देर रात परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बूढ़नपुर कस्बा निवासी आलोक कुमार सिंह (43) पुत्र कृपाशंकर सिंह नगरपालिका गाजीपुर में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह कुछ महीनों से उपार्जित अवकाश पर चल रहे थे। ऐसे में वे अपने गांव आए हुए थे।
एक साल पूर्व आलोक कुमार की पत्नी का निधन हो गया था। उसके बाद से ही वे डिप्रेशन में चल रहे थे। रविवार को आलोक कुमार घर पर अकेले थे और इसी दौरान उन्होंने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। देर रात पट्टीदारों व पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक दो पुत्रियों के पिता थे। दोनों पुत्रियां बाहर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की खबर लगते ही पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, भाजपा के नगर महामंत्री अजय कुशवाहा, जेई विवेक बिंद, एकाउंटेंट सत्यम राय ईओ आलोक राय के पैतृक आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह कुछ महीनों से उपार्जित अवकाश पर चल रहे थे। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।