वैलेंटाइन डे पर मोहब्बत का कत्ल
यह कहानी है एक प्यार भरे दिन की, यानी वैलेंटाइन डे की… ये वही दिन है जब हर कपल अपने प्यार इज़हार करते हैं, लेकिन इस वैलेंटाइन डे के रोमांटिक माहौल में भी एक ऐसी घटना घटने वाली थी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. एक अजीब सी चुप्पी छाई थी, जो बताती थी कि कुछ अच्छा नहीं होने वाला है. शालिनी की दोस्त ने उसे कई बार कॉल किया लेकिन शालिनी के तरफ से कोई जबाब नहीं आया. जिसके बाद उसकी दोस्त पीजी पहुंच गई, कमरे का गेट अंदर से बंद था किसी तरह पीजी के केयरटेकर के साथ मिलकर गेट को खुलवाया तो अमन कमरे से निकल के भाग गया. जब कमरे में शालिनी को देखा गया तो शालिनी बेसुध अवस्था मे पड़ी थी. किसी तरह उसे पास के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शालिनी के गले पर निशान भी दिख रहे थे. अमन अपने रूम पर जाकर खुद भी फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
आखिर ये कौन था अमन और क्या कर रहा था शालिनी के कमरे में . पता चला कि अमन शालिनी का बॉयफ्रेंड था. अमन कफी समय से शालिनी को डेट कर रहा था और दोनों रिलेशनशिप में थे. अमन गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रह रहा था वहीं शालिनी नोएडा में एचआर कंसल्टेंट के पद पर काम कर रही थी और नोएडा में एक पीजी में अपनी दोस्त के साथ रह रही थी.
ऐसा क्या हुआ कि हत्या के बाद सिरफिरे प्रेमी ने कर ली आत्महत्या?
14 फरवरी की सुबह अमन ने शालिनी को फोन किया. दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. दोनों उसी विवाद को सुलझाने में लगे हुए थे. बात इसलिए टूटी क्योंकि शालिनी अमन की कॉल का जवाब नहीं दे रही थी. अमन गुस्से में था और उसने किसी तरह शालिनी से बात की. उसने शालिनी से मिलकर बात करने को कहा और शालिनी भी उससे मिलने को तैयार हो गयी. अमन के मन में क्या चल रहा था, यह कोई नहीं जानता था. लेकिन शालिनी ने रात में मिलने से इनकार कर दिया, जिससे अमन और भी नाराज हो गया. फिर अमन ने आओ देखा न ताव सीधे शालिनी के पीजी में चला गया. कमरे में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और अमन ने शालिनी की गला दबाकर हत्या कर दी और कमरे में बैठा रहा.
गर्लफ्रेंड का गला घोंट फंदे पर झूल गया ब्वॉयफ्रेंड
सहेली ने शालिनी को कई बार कॉल किया लेकिन शालिनी के तरफ से कोई जबाब नहीं आया. जिसके बाद सहेली पीजी पहुंच गई, कमरे का गेट अंदर से बंद था किसी तरह पीजी के केयरटेकर के साथ मिलकर गेट को खुलवाया तो अमन कमरे से निकल के भाग गया. जब कमरे में शालिनी को देखा गया तो शालिनी बेसुध अवस्था मे पड़ी थी. किसी तरह उसे पास के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शालिनी के गले पर निशान भी दिख रहर थे.
घटना की जानकारी देर रात सेक्टर 58 थाना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शालिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शालिनी के परिवार से बात की तो परिवार ने अमन पर हत्या का आरोप लगाया. मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन जब पुलिस अमन की तलाश में गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसायटी पहुंची तो अमन अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शालिनी की हत्या के बाद अमन ने आत्महत्या कर ली और वैलेंटाइन डे के दिन एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या क्यों की बात भी एक राज के साथ दफन हो गई. क्या शालिनी अमन से ब्रेकअप करना चाहती थी? क्या शालिनी को अमन के बारे में कुछ पता चल गया था जिसके कारण वह अमन से दूर जा रही थी? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब अब पुलिस तलाश रही है.