Sunday, October 6, 2024
चर्चित समाचार

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया ने पंकज सिंह को केक खिलाकर दी जन्मदिन की बधाई

Top Banner

प्रतापगढ

बाबागंज ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज भईया का जन्मदिन बेती कोठी सहित अलग अलग जगहो पर धूमधाम से मनाया गया, बाबागंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज भईया के 41वे जन्मदिन पर जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने उन्हे केक खिलाकर जन्मदिवस की बधाई दी, दिनभर जन्मदिन के अवसर पर पंकज भईया को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा , पूर्व ब्लाक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज भईया के जन्मदिन पर हीरागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और गोगहर प्रधान प्रतिनिधि युवा नेता विनोद यादव की अगुवाई मे जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा पर पंकज भईया का फूल माला से स्वागत कर केक काटा गया, इस अवसर पर हीरागंज बाजार के व्यापारी, दुकानदार और स्थानीय लोग भारी संख्या मे उपस्थित थे. जन्मदिन की बधाई देते हुए युवा नेता विनोद यादव ने कहा कि पंकज भईया युवाओ के आदर्श है जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया के दिशा-निर्देश पर बाबागंज ब्लाक का चहुंमुखी विकास पंकज भईया ने अपने कार्यकाल मे किया है युवा नेता विनोद यादव ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी ।