Wednesday, November 13, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Navratri and Dussehra festival was celebrated with great pomp in Atreya Academy Aadhar

Top Banner

आत्रेय एकेडमी आधार में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि एवं दशहरा का पर्व

प्रतापगढ़
8 अक्टूबर 2024 आत्रेय एकेडमी में मंगलवार को नवरात्रि एवं दशहरा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राइमरी के बच्चों ने नवरात्रि के उपलक्ष पर गरबा नृत्य का प्रस्तुतीकरण निकिता और अमिता मैम के सहयोग से किया । जिसमें आस्था, आराध्या, आध्या ,वैष्णवी ,पार्थवी, आद्री, राशिका ,देवजोत दर्श, अरिकेत आदि बच्चों ने प्रदर्शन किया। मां दुर्गा की आराधना के बाद श्री रामचंद्र के जीवन से जुड़े घटनाओं का मंचन हुआ। जिसमें प्राइमरी के बच्चों ने राम ,सीता, लक्ष्मण, भरत ,हनुमान ,कौशल्या ,कैकेयी, सूर्पनखा ,रावण एवं मरीच के स्वरूप का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रसस्त,अद्विक,रुद्रांश,जागृत कार्तिक ,इफ्रा ने अहम भूमिका निभाई। इनकी प्रस्तुतियों से और श्री रामचंद्र के जयकारे से पूरा प्रांगण राममय हो गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिंद्य शंकर एवं प्राधानाध्यापिका आरती द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए नवरात्रि एवं दशहरा  के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री संदीप श्रीवास्तव, श्रीन्जा सक्सेना, दरख़्शा,निशा, आशा,प्रतिभा ,सपना,शुभी,ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन रावण दहन के साथ हुआ।