नेकी घर ने किया स्वस्त मेले का आयोजन गरीबो का हुआ उपचार
Top Banner
-
- मानवता के प्रति समर्पित है नेकी घर के युवा~*दिनेश सिंह IAS*
*जौनपुर!धर्मापुर विकाश खंड अंतर्गत चौकीपुर(परानपुर) गांव में स्वास्थ मेला का आयोजन नेकी घर मुहिम द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का निशुल्क इलाज किया गया।*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार परानपुर गांव में निशुल्क स्वास्थ मेला आयोजित कर शहर के बड़े डाक्टरों में डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ अजीत कुमार, डॉ लालजी प्रसाद,डॉ साधना मौर्या आदि लोगों द्वारा पीड़ित जनों का निशुल्क उपचार किया गया उक्त मेले का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि नेकी घर मुहिम युवा पीढ़ी की अति सराहनीय प्रयास है हम सब को इस गांव के युवाओं से सीख लेकर मानव सेवा करना चाहिए मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि आज संस्था के संस्थापक सर्वेश मौर्य का जन्मदिन है और उनके द्वारा ये पुनीत कार्य किया जा रहा है ऐसी सोच हर किसी की होनी चाहिए, मेले में ही डॉक्टर के साथ ही केक काटकर सर्वेश मौर्य को जन्मदिन की बधाई दी गई*।
*तमाम डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि जब भी उक्त गांव में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी होती है तो प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जाएगा नेकी घर के साथ हम सब भी गरीब,अनाथ,बेसहारा लोगों की मदद के लिए खड़े हैं।अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य ने बताया कि ऐसे तमाम कार्य हमारी टीम द्वारा हमेशा से किया जाता रहा है क्योंकि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है आप भी नेकी घर से जुड़े और मानव सेवा कर मानव होने का फर्ज निभाए।*
*आज स्वास्थ मेले में जनकल्याणी सेवा समिति सैदन पुर के संस्थापक डॉ नंद कुमार मौर्य,भाईचारा भोजनालय आसरा द होप के ट्रस्टी सेराज अहमद,दिशा फाउंडेशन के लाल प्रकाश राही,अरुण मौर्य,सतीश चन्द्र मौर्य,अमित लालू,जंग बहादुर मौर्य,प्रमोद मौर्य, डॉ आर एन प्रजापति,सौरभ सिंह,संतोष राय,चंदन,सुधीर,कमलेश, जितेंद्र शर्मा,आँशी साहू,एवम नेकी घर टीम के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।*
- मानवता के प्रति समर्पित है नेकी घर के युवा~*दिनेश सिंह IAS*