भतीजे को पुलिस के किया गिरफ्तार बढे पिता को सुनकर पड़ा दौरा मौत
*जौनपुर।* हत्या के मामले में एक युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर मिलते ही उसके बड़े पिता हार्टअटैक से मौत हो गई। यह खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ दिया। उधर परिजनों ने मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
बीते 11 मार्च को भदोही जिले से नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदूपुर गांव में एक बारात आई थी। बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान अनिल सरोज नामक युवक की मारपीट में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया प्रशांत पांडेय घटना की जानकारी करना शुरू कर दिया। इसी घटना को लेकर शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय सुबह 4 से 5 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें बताया जाता है कि बुद्धिपुर गांव निवासी डॉक्टर नंदलाल पटेल का पुत्र संदीप पटेल भी आया हुआ था।
पुलिस द्वारा बेटे को पकड़े जाने की समाचार जब नंदलाल पटेल को मिला तो वह नेवढ़िया थाने पर पहुंचकर घटना में लड़के को शामिल नहीं होने की बात कहते हुए छोड़ने की निवेदन किया। लेकिन पुलिस ने कहा कि जब तक पूछताछ नहीं हो जाता तब तक संदीप पटेल छोड़ा नहीं जाएगा।
यह खबर उसके बड़े पिता अनिल पटेल को हुआ तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई । मौत होने की खबर जैसे ही गांव में लगी 50 की संख्या में शव लेकर थाने पहुंचे और बंदी लॉकअप के पास ले जाकर रख दिया और थाने के अंदर ही न्याय पाने के लिए बैठ गए हैं। यह समाचार जैसे ही पुलिस महकमें को लगी हड़कंम्प मच गया । पुलिस आनन फानन में हिरासत में लिए गए संदीप को छोड़ दिया।
संदीप पटेल ने आरोप लगाया कि मैं निर्दोष होने के बाद भी मुझे पुलिस घर से लेकर प्रताड़ित कर रही थी जिसके कारण मेरे बड़े पिता की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर शांत कराया । उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।