जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के स्थानांतरण होने के कार्यक्रम में दी गयी भावपूर्ण विदाई
Top Banner
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में किए गए कार्यों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जनपद जौनपुर का कार्यकाल उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने सभी उपस्थि अधिकारियों व कर्मचारियों को आम जनमानस के साथ शालीनता एवम गंभीरतापूर्वक उनकी बातो को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण करने को कहा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवम निर्देशन में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने उनके साथ बिताये गये अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए कहा गया कि उन्होंने उनके कार्यकाल में जो भी सीखा उनके आगे के सेवाकाल में बहुत ही उपयोगी होगा। उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने विदाई समारोह के दौरान जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ, मोमेण्टों आदि भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साइ तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिह, समस्त उपजिलाधिकारीगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, जिला विकास अधिकारी वी के यादव जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय,सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।