Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

ऑल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को सौपा संबोधित ज्ञापन

Top Banner

प्रतापगढ़

ऑल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा पारित नये कानून के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपते हुए नये कानून के प्रति नाराजगी जताई है। ऑल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय राष्ट्रपति को भेजें गये ज्ञापन में कहा है कि यदि किसी गाड़ी से दुर्घटना होती है तो ड्राइवर पर 10 वर्ष का कारावास व पांच लाख रुपया के जुर्माना का कानून सरकार द्वारा पारित किया गया है,ऐसे में कौन सा ड्राइवर गाड़ी चलाएगा, जबकि ड्राइवरों की पेमेंट 5000 से 10000 रुपए ही होती है। ऐसे कानून पारित होने से आखिरकार कोई भी ड्राइवर गाड़ी नहीं चलाएगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि हिट एंड रन के मामले में चालक दुर्घटना की जिम्मेदारी से नहीं भागता बल्कि आक्रोशित भीड़ के भय से भागता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षा की कमी से ड्राइवरों को भागना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट परिवहन उद्योग 30 प्रतिशत ड्राइवरों की कमी से आर्थिक मंदी का दंश वैसे झेल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कानून यदि लागू हो गया तो कोई भी ड्राइवर गाड़ी चलाने को तैयार नहीं होगा जिसका खामियाजा आर्थिक मंदी का दंश झेलना होगा। उन्होंने दिये गये ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसपोर्टर पर ऐसा कानून न थोपते हुए वापस लिये जाने की मांग की है। इस मौके पर मुकेश, रमेश पाठक,यूनिस, कपिल ओझा,रूचि, अर्पित, जावेद, जितेंद्र भूषण, मोहम्मद इमरान अली,इफरान आरिफ, अशफाक खान,अहमद अली, आशीष श्रीवास्तव, सगीर अहमद, वकार अहमद सहित आदि मौजूद रहे।