On the instructions of Hon’ble Ajay Rai, President of UP Congress Committee, it was decided to implement the instructions of planting one tree per booth at all 1,62,000 booths across the state
प्रतापगढ़
जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में “इंदिरा भवन” पर सम्पन्न हुई। बैठक में उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा.अजय राय जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी 1,62,000 बूथों पर प्रति बूथ एक वृक्ष लगाने के निर्देश को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया।
उक्त के क्रम में जनपद में भी सभी बूथों पर, प्रति बूथ एक वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया। उक्त वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को “राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” का नाम दिया गया है। जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान की शुरुवात की जाएगी, जिसमे जिला एवम बूथ स्तर के नेताओं द्वारा उक्त कार्यक्रम अपने- अपने बूथ पर किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.वी.के.सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नफीस खान, मो.आफाक अहमद, सेवादल उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, अभय तिवारी, शुभम् मिश्रा, अंजनी सिंह,सुधीर शर्मा, विनय मिश्रा, मो.वसीम,राधेश्याम दूबे, रियाज सुलतान सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।